Home छत्तीसगढ़ हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गयी……….. स्कूलों में पढ़ाये यातायात का पाठ, स्कूली...

हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गयी……….. स्कूलों में पढ़ाये यातायात का पाठ, स्कूली बसों की मैकनिकल चेकिंग

0

राजनांदगांव। 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरा दिन मुताबिक कार्यक्रम के अनुसार यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात शिक्षा के प्रचार-प्रसार दौरान एजीज स्कूल इंदामरा राजनांदगांव एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पावर पांईट प्राजेन्टेशन विडियो प्रोजेक्टर एवं आॅडियों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक एवं टीम सउनि शेषनारायण देवांगन, आर. नरेन्द्र देवांगन के द्वारा 330 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को दिया गया। साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा शहर के दिल्ली पाब्लिक स्कूल, देवानंद स्कूल, रॉयल किट्स स्कूल, युगांतर पाब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूलों के कुल 50 बसों का मैकेनिकल एवं फिटनेश चेकिंग किया गया और यातायात नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन हेतु समझाईश दिया गया। इसी प्रकार शाम 4 बजे हेलमेट जागरूकता रैली को लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाया गया और रैली पुलिस कंट्रोल रूम राजनांदगांव से प्रारंभ होकर महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक, हलवाई लाईन, भारतमाता चौक, गंज चौक, नंदई चौक, इंदिरा नगर चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, मानव मंदिर, फौव्वारा चौक, गुरूनानक चौक, भदौरिया चौक, यातायात कार्यालय में समापन किया गया। पूरे शहर में हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।