Home छत्तीसगढ़ जशपुर क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा रोजगार

जशपुर क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा रोजगार

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घाघरा में आयोजित रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय रामदेव भगत के सामाजिक कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत ने हमेशा आदिवासियों और समाज के कमजोर तबके के लोगों की बेहतरी के लिए काम किया। उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आने वाले समय में जशपुर क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आने का उन्हें सौभाग्य मिला है। क्षेत्र के विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।