Home छत्तीसगढ़ लेट नाइट भारी वाहन चालकों के लिए पुलिस द्वारा चाय-पानी उपलब्ध कराने...

लेट नाइट भारी वाहन चालकों के लिए पुलिस द्वारा चाय-पानी उपलब्ध कराने नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की

0

रायपुर । जिले में यातायात सुधार कार्यक्रमों के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक सड़क सुरक्षा अभियान का आगाज किया। एक हफ्ता चलने वाले विशेष कार्यक्रम के पहले दिन नई पहल करते हुए आइजी रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा ने लेट नाइट भारी वाहन चालकों के लिए पुलिस द्वारा चाय-पानी उपलब्ध कराने नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की। शहर के आउटर हिस्सों में माल वाहक के चालकों का देर रात थकान दूर हो सकेगा, जिससे हादसे कम होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संभागायुक्त गोविंदराम चुरेंद्रए कलेक्टर बसवराजू एसण्ए एसपी नीथू कमल ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात के लिए जागरूक संदेश लेकर बाइक रैली को रवाना किया। बाइक चालक सिर पर हेलमेट पहने और अपने साथ यातायात नियमों का संदेश लेकर निकले थे। नगर निगम गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। गार्डन में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई है। सुरक्षा सप्ताह में शहर के लोग मॉडल देखकर नियमों की जानकारी ले सकेंगे। एडिशनल एसपी अभिषेक शर्मा ने बताया डोर टू डोर अभियान के तहत पुलिस स्कूल, कॉलेजों में जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगी। छात्रों को जागरूक करने प्रयास होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पुलक भट्टाचार्य ने भी सुरक्षा सप्ताह में लोगों से नियमों का पालन करने कहा। सड़क में होने वाले हादसों की वजह पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर द्वारा लिखित यातायात निर्देशिका पुस्तक एवं सीडी का विमोचन किया गया । डीएसपी ने यातायात नियमों और सुरक्षा के लिए सटिक तरीकों व नियमों को बताया है। अपने अनुभव के आधार पर शहर में स्मूथ ट्रेफिक सिस्टम के लिए उदाहण भी बताए। विमोचन के दौरान आइजी रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा ने डीएसपी को सम्मानित करते हुए उनकी तारीफ की। आउटर पर ट्रक चालकों की थकान पुलिस दूर करेगी। नई पहल के तहत रात बारह बजे से तीन बजे तक आउटर टाटीबंध, अभनपुर, रिंग रोड तीन, सरोना, पचपेड़ी नाका, नया रायपुर, मंदिर हसौद के हिस्सों में पुलिस अपना स्टॉल लगाएगी। जहां भारी वाहन चालकों के लिए जलपान के इंतजाम होंगे। पुलिस का मानना है देर रात दूर-दूर तक चाय पानी का प्रबंध नहीं रहता। कई बार देखा गया है भारी वाहन चालक झपकियां लेते फर्राटा भरते हैं, इस वजह से बड़ा हादसा हो जाता है।