Home छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोहा

सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोहा

0

रायपुर। नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित उत्तर पूर्व युवा सांस्कृति आदान प्रदान कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों ने गीत, नृत्य और बांसुरी वादन से लोगों का मन मोह लिया। महादेव घाट स्थित रायल क्लब में आयोजित शिविर में त्रिपुरा, सिक्किम और असम के प्रतिभागी शामिल हैं। कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने योग, ध्यान और व्यंजनों की कला के बारे में जानकारी प्राप्त की। शाम को सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नेहरु युवा केन्द्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के कौशल की सराहना की। इस मौके पर त्रिपुरा की प्रतिभागी रोनोवती और लीलावती ने अपने टीम के साथ गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रतिभागियों ने त्रिपुरा की संस्कृति और वहां के स्थानीय त्यौहारो और शादी-विवाह से जुड़े सांस्कृति कार्यक्रमों की भी झलक प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया। असम की प्रतिभागी जॉयप्रॉन ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर नेहरु युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक आरएस समाधिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।