Home छत्तीसगढ़ अब बदलेगा उतई महाविद्यालय का नाम, अब नए नाम से जाना जाएगा-ताम्रध्वज...

अब बदलेगा उतई महाविद्यालय का नाम, अब नए नाम से जाना जाएगा-ताम्रध्वज साहू

0

उतई। शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई अवम् दाउ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय, मर्चादु के संयुक्त रूप से वार्षिक स्नेह अवम् पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यातिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य महेशचंद्र शर्मा थे। विशेष अतिथि के रूप में भीषम हिरवानी थे। मुख्यअथिति के आसंदी से कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही आएगी, छतीसगढ़ शासन की योजना गढबो नवा छतीसगढ़ के तहत काम कर रही है। छतीसगढ़ सरकार बच्चों के विकास के लिए हमेशा से तत्पर है, भीषम हिरवानी के निवेदन पर मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में जिसने मेहनत की उसके नाम होगा। उतई महाविद्यालय का नाम का आश्वासन भी दिया, आगे मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम की बधाई देते हैं छात्र छात्राओं से कहा कि टीवी और मोबाइल से दूर रहकर ही आगे बढ़ा जा सकता है, जिससे हमारा समाज सही दिशा में जा सके, मौजुदा शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुये कहा कि अब की शिक्षा सिर्फ कागज की डिग्रिया तक सीमित हो गयी है। इस कार्यक्राम को भीषम हिरवानी, गौरी चंद्राकर, केशव हरमुख, जितेंद्र साहू ने भी संबोधित किया। उनके साथ केशव हरमुख, जितेंद्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चंद्राकर थे। अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए जगह भी नही थी भिलाई इस्पात संयंत्र के जगह को लेने के लिए पैसे नही थे, मगर हमारे समिति ने कर्ज करके पैसे जुटाये तब यह महाविद्यालय उतई को मिल पाया । समाज में 24 घंटे धार्मिक आयोजन फिर भी बढ़ता अपराध, न हो दिखावे या लालच में धार्मिक आयोजन, ताम्रध्वज साहू ने समाज सुधार के दिशा में बोलते हुये कहा कि हमारे आसपास टीवी से लेकर हर जगह धार्मिक आयोजन होता है पर भी समाज को फायदा नही होता है तो ऐसे आयोजन से क्या फायदा मैं कहता हुं दिखावे की या लालच में न हो धार्मिक आयोजन।