Home छत्तीसगढ़ छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर स्कूल व जिले का नाम रोशन करें: डॉ....

छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर स्कूल व जिले का नाम रोशन करें: डॉ. प्रेमसाय

0

बलरामपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जिले के विकासखण्ड मुख्यालय रामानुजगंज के न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत कर स्कूल व जिले का नाम रोशन करने को कहा। डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि बच्चों को समग्र विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी आगे आना चाहिए। श्री टेकाम ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा शासकीय स्कूलों में शिक्षकों एवं स्कूल भवनों के संबंध में ध्यान दिलाने पर शासन स्तर से कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने और अच्छे अंक के साथ पास होने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह, अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने भी सम्बोधित किया। वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।