Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के रहने वाले तेलंगाना में बंधक, सरकार से लगाई मदद की...

छत्तीसगढ़ के रहने वाले तेलंगाना में बंधक, सरकार से लगाई मदद की गुहार

0

रायपुर. काम की तलाश में गरियाबंद से तेलंगाना गए मजदूरों को एक बार फिर बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली है. इस बार देवभोग के सौ से ज्यादा मजदूरों को तेलंगाना के वारंगल जिले के भूपलपल्ली गांव में बंधक बनाया गया है, इसमें महिलाएं और 50 से ज्यादा बच्चों के शामिल होने की सूचना मिल रही है. बंधकों ने एक वीडियो के ज़रिए अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी है. बंधकों ने ठेकेदार पर दिन-रात काम करवाने का भी आरोप लगाया है, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया है. सूचना मिलते ही देवभोग एसडीएम द्वारा असलियत जानने के लिए एक टीम पीड़ित लोगों के गांव रवाना कर दी गयी है, साथ ही सूचना सही होने और बंधकों को जल्द से जल्द छुड़ाने का दावा भी किया है.