Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने कहा : देश में खोदापुर के नाम से चर्चित बिलासपुर...

मुख्यमंत्री ने कहा : देश में खोदापुर के नाम से चर्चित बिलासपुर को बनाएंगे सुन्दर शहर मुख्यमंत्री

0

बिलासपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर सभापति के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिलासपुर मेरा प्रिय शहर है इस शहर के विकास के लिए पैसों की कभी कमी नही होगी नगरीय प्रशासन मन्त्री शिव डहरिया को साथ लेकर आया हूं अरपा को बारहमासी बनाने के साथ शहर का सुव्यवस्थित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बड़े बड़े पुल रोड बिल्डिंग बनाना विकास नही है कांग्रेस सरकार का विकास आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी है आमजन को रोजगार, उसके बच्चों की शिक्षा, उसके आवास की व्यवस्था सहित उसके भोजन की व्यवस्था करना को असल विकास बताते हुए सीएम भूपेश बघेल ने छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए नगरनिगम के नवनिर्वाचित महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन सहित निगम सरकार की पूरी टीम को बधाई दी। स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर उपस्थित जनसमूह को छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस ने राज्य के सभी दस नगर निगमो में जीत हासिल कर ली है। आज कोरबा नगर निगम के महापौर चुनाव में काँग्रेस को जीत मिल गई है। अपने संबोधन में छेरछेरा पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंन्त्री ने कहा कि बड़े बड़े पुल पुलिया और बिल्डिंग बनाने का नाम विकास नहीं है। हमारा लक्ष्य है प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो। बिलासपुर के विकास व जनसुविधा के कार्यों के लिये अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिलासपुर के विकास में पैसे की कोई कमी नही होने दी जाएगी। तत्कालीन भाजपा शासन काल को याद करते हुए सीएम ने कहा कि बिलासपुर का नाम पूरे देश मे खोदापुर और गढ्ढा पुर के रूप में बदनाम हो चुका था बिलासपुर में सीवरेज के नाम पर पूरे शहर की सड़कों को खोद देने से शहरभर में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। बिलासपुर के लोग उन गड्ढों में गिर पड़ रहे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं थी। शहर का यह हाल तब था जब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री महानुभाव इसी शहर की जनता द्वारा विधायक चुने गए थे। शहर की सड़कों के इन गड्ढो से परेशान हाल युवाओं ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ दी जिसके कारण बिलासपुर की सड़कों के गड्ढे और यहां के तत्कालीन मंत्री का नकारापन पूरे देश में चर्चित हो गया। बिलासपुर का नाम सोशल मीडिया में खोदापुर और गड्ढापुर के नाम से बदनाम होता रहा। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शायद उन्ही दिनों की याद करते हुए कहा कि अब हमारी सरकार और नगरनिगम की नई टीम बिलासपुर को कतई गड्ढापुर या खोदापुर नही बनने देगी। मुख्यमन्त्री ने अपने संबोधन में बिलासपुर को अपना प्यारा शहर बताते हुए कहा कि यहां अरपा नदी को बारहमासी बनाने और शहर की पेयजल समस्या को हल करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी शपथ ग्रहण समारोह में नगरीय प्रशासन मन्त्री शिव डहरिया ने अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल को देश मे कम समय मे सबसे ज्यादा योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने वाला मुख्यमंत्री बताया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी नगर निगम में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित जीत का हीरो सीएम भूपेश बघेल को बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में ही आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस विशाल जीत दर्ज करेगी शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी सीएम भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में शहर विकास पथ पर अग्रसर होगा केवल अरपा ही नही पूरे शहर को विकसित करने उन्हें सीएम का आशीर्वाद चाहिए मेयर रामशरण यादव ने निगम अफसरों को चेताते हुए कहा कि जनता का काम प्राथमिकता से करे काम नही करने वाले उनसे कोई उम्मीद न रखे मेयर रामशरण ने सीएम को विकास की चाबी की प्रतिकृति भेंट की कार्यक्रम के अंत मे कांग्रेस के जननेता स्वर्गीय शेख गफ्फार को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल व उपस्थित जनसमूह ने 2 मिनट का मौन रखा ।