Home छत्तीसगढ़ इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

0

रायपुर। राजधानी के पंडित दीनदयाल आॅडिटोरियम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक अधिवेशन का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उद्घाटन किया। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह अधिवेशन तीन दिवसीय 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा, उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस अधिवेशन का उद्देश्य शिक्षा, शोध और आर्थिक समस्या का समाधान खोज करना है, साथ ही अर्थव्यवस्था पर मंथन किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज के अधिवेशन का उद्देश्य अर्थ व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए तथ्य का खोज करना है। जब प्रदेश बना तब 36 प्रतिशत गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे थे, तब बजट कम था अब बजट बढ़ता गया। बजट ज्यादा है वैसे ही चालीस प्रतिशत गरीबी रेखा है, देश का जीडीपी पहले क्या था अब क्या है, जो नियम कानून लाए उसका कितना फायदा हुआ। अब अर्थशास्त्रियों को खुलकर बोलने का समय है, उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन का सार्थकता तभी है जब देश में चल रहे आर्थिक मंदी से निकालने के लिए तथ्य निकलकर सामने आए। इस अधिवेशन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अवाला, राज्यपाल अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल, भारतीय अर्थशास्त्री डॉक्टर कौशिक बसु, प्रो महेंद्र देव इंडियन इकोनोमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉक्टर पुनील नायक, डॉक्टर नागेश कुमार, कुलपति के एल वर्मा के साथ सैकड़ों लोग मौजूद है।