Home छत्तीसगढ़ जीत के बाद भी न तो परिजन और न ही कार्यकर्ता जश्न...

जीत के बाद भी न तो परिजन और न ही कार्यकर्ता जश्न मनाने की स्थिति में

0

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड -29 से कांग्रेस प्रत्याशी शेख गफ्फार को जीत मिली है, लेकिन न तो परिजन और न ही कार्यकर्ता जश्न मनाने की स्थिति में हैं, क्योंकि उनकी एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महापौर पद के दावेदार शेख गफ्फार ने 2404 मतों के बड़े अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित किया है। शेख गफ्फार को चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार (18 दिसंबर) को सीने में दर्द उठा था, उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक आने की जानकारी दी थी, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई थी।