Home छत्तीसगढ़ प्रेमी के परिजनों ने जलाया था जिंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

प्रेमी के परिजनों ने जलाया था जिंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

0

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के खोल्हा गांव में एक 20 वर्षीय युवती को जिंदा जलाकर मारने वाले पति-पत्नी और बहु पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपितों ने इस खौफनाक हत्या को अंजाम देने के पीछे की पूरी कहानी उगली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती ने रविवार की देर रात राजधानी रायपुर के दाउ कल्याण सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस खौफनाक हत्या को अंजाम देने वाली महिला दुकलहा बाई, उसके पति जलाल सतनामी और बहु नैनी बाई को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ग्राम खोल्हा निवासी कुमारी सरस्वती बाई सोनवानी (20) का गांव के लल्लू सतनामी से तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इस संबंध का पता जब लल्लू के परिजनों को लगा तो उन्होंने लल्लू को सरस्वती से मिलने-जुलने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। 18 दिसंबर की शाम छह बजे लल्लू सतनामी ने सरस्वती को अपने घर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन जब युवती उसके घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद नहीं थी।

इस दौरान मृत युवती सरस्वती को लल्लू की मां दुकलहा बाई, पिता जलाल सतनामी और भाभी नैनी बाई ने सरस्वती से मारपीट कर हत्या करने की नीयत से उसके शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल आग लगा दी। इस घटना में सरस्वती 85 फीसद जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर सरस्वती के भाई कमल नारायण सोनवानी ने उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 34 का अपराध कायम किया है।