Home छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा : NRC लागू होगा तो पहला व्यक्ति रहूंगा जो...

सीएम ने कहा : NRC लागू होगा तो पहला व्यक्ति रहूंगा जो विरोध करूंगा

0

रायपुर। केंद्र के कदम से नार्थ ईस्ट जल रहा है, पूरे देश में NRC लागू करके ये दंगा कराना चाहते हैं। NRC लागू होगा तो पहला व्यक्ति रहूंगा जो विरोध करूंगा। देश के हालात बद से बदतर हो रहे हैं, दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली में शामिल वापस राजधानी रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही, उन्होंने कहा कि CAB के लायक छत्तीसगढ़ में स्थिति नहीं है, असम में स्थिति को हैंडल कर लेना था। स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने के मामले में उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी बगैर बात के राहुल गांधी से माफी मांगने कह रही हैं, देश की आजादी की लड़ाई में सैकड़ों आहुति हुई, सेल्युलर जेल में बंद कितने लोगों ने माफी मांगी, विनायक दामोदर सावरकर ही एक मात्र थे जिसने माफी मांगी, जिसे ये सर्वोच्च सम्मान देना चाहते हैं, उसने ही 2 नेशन थ्योरी दी थी। सावरकर ने देश को बांटने का काम किया, कितने ही नेता जेल से निकलकर माफी मांगे, भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को जितना जल्दी हो सके पार्टी की कमान सम्हालना चाहिए। धान खरीदी के मामले में उन्होंने कहा कि कल भी खाद्य मंत्री से बात की। 32 लाख मीट्रिक टन लेने का आग्रह किया, अब तक चावल लेने की अनुमति नहीं दिए हैं, केंद्र को किसानों की चिंता नहीं है, ओडिशा में कालिया आंध्र में रायतु चल रहा है, छत्तीसगढ़ में न्याय योजना चलेगी, आप अनुमति क्यों नहीं दे रहे, 14 प्रतिशत की जगह 8 % जीएसटी का दे नहीं रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी को शर्म नाम की चीज नहीं है, रमन सिंह अपनी सुरक्षा मांगने गए थे, वे चावल लेने के लिए प्रधानमंत्री को क्यों नहीं बोलते।