Home छत्तीसगढ़ किडनैपर्स के मंसूबों पर चंद घंटों पर पुलिस ने फेरा पानी, घर...

किडनैपर्स के मंसूबों पर चंद घंटों पर पुलिस ने फेरा पानी, घर पहुंचा नैतिक

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आर्थिक राजधानी में शुमार राजनांदगांव जिला मुख्यालय से रविवार की शाम करीब 6:00 बजे भाजपा नेता व होटल व्यवसाई विनोद लुल्ला के 8 वर्षीय बेटे नैतिक लुल्ला के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान किया और दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है। नैतिक को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित साल्हेकसा गांव से छुड़ा लिया और परिजनों को सौंप दिया है। राजनादगांव परिक्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने बताया कि रविवार की शाम करीब 6:00 बजे भाजपा नेता व होटल व्यवसाई विनोद लुल्ला का 8 वर्षीय पुत्र नैतिक घर के सामने खेल रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस लगातार कांबिंग कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर अपहरणकर्ताओं की खोज में लगी थी। पुलिस को जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता बालक नैतिक को लेकर महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित साल्हेकसा गांव के आसपास है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा घटना के विस्तृत विवरण के बारे में पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएगी।