Home छत्तीसगढ़ होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के बेटे का अपहरण, आरोपियों की तलाश जारी

होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के बेटे का अपहरण, आरोपियों की तलाश जारी

0

राजनांदगांव। होटल व्यवसायी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है, मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला का बेटा घर के पास ही साइकिल चला रहा था, घर से महज 200 मीटर की दूरी पर आरोपियों ने बच्चे को किडनैप कर लिया, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।