Home छत्तीसगढ़ आईटीबीपी के जवान की अधाधुंध फायरिंग में 5 साथी जवानों की मौत,...

आईटीबीपी के जवान की अधाधुंध फायरिंग में 5 साथी जवानों की मौत, हमलावर भी मारा गया

0

नारायणपुर। जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45वीं बटालियन के कैंप में एक जवान ने साथी जवानों पर अधाधुंध फायरिंग कर दी, इसमें 5 जवानों की मौत हो गई, वहीं हमलावर जवान की भी गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर जवान ने आत्महत्या की या जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई। अचानक हुई इस वारदात में 2 लोग घायल हुए हैं। नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है। कडेनार स्थित आईटीबीपी का यह कैंप नारायणपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी के एक जवान रहमान खान ने अचानक साथी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। नारायणपुर के सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस मोहित गर्ग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और इस मामले की जांच की जा रही है।