Home छत्तीसगढ़ मुंबई में ईलाज के दौरान IAS चंद्रकांत उईके का निधन, वे समाज...

मुंबई में ईलाज के दौरान IAS चंद्रकांत उईके का निधन, वे समाज कल्याण विभाग के संचालक थे

0

रायपुर। आईएएस अधिकारी चंद्रकांत उइके का निधन हो गया है, उइके ने मुंबई में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वे समाज कल्याण विभाग के संचालक थे और आबकारी विभाग में आयुक्त पद पदस्थ थे, उन्होंने कई विभागों में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली है। उइके ऐसे अधिकारी जिनका 23 साल की नौकरी में 23 बार से अधिक तबादलों हुआ, उन्हें सरकार ने डीपीआर संचालक, संस्कृति विभाग संचालक, पीएससी सचिव, आबकारी आयुक्त और समाज कल्याण विभाग में संचालक की जिम्मेदारी दी, वे मूलत: उत्तर बस्तर कांकेर के रहने वाले थे, लेकिन दुर्ग में कई वर्षों से निवासरत थे।