Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पहुंचे स्वास्थ्य शिविर, ब्लड प्रेशर का कराया जांच

मुख्यमंत्री पहुंचे स्वास्थ्य शिविर, ब्लड प्रेशर का कराया जांच

0

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को पाटन में आयोजित कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम कुर्मी भवन में की गई, इस अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने ह्रदय रोग शिविर आयोजित किया। इस शिविर में भूपेश बघेल पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। शिविर में मुख्यमंत्री ने ब्लड प्रेशर का जांच करवाया, जो बिल्कुल स्थिर था, उन्होंने कहा कि सभी को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए। इस दौरान रामकृष्ण केयर अस्पताल की सीईओ डॉ तनुश्री, कडियोलॉजिस्ट डॉ जावेद अली, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अब्बास नकवी, डॉ मनोज सोनी व कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी भी साथ थे।