Home छत्तीसगढ़ सीएम 27 नवम्बर को बलरामपुर जिले और झारखंड राज्य के प्रवास पर...

सीएम 27 नवम्बर को बलरामपुर जिले और झारखंड राज्य के प्रवास पर रहेंगे

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 नवम्बर को राज्य के बलरामपुर जिले और झारखंड राज्य के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से स्टेट प्लेन से रवाना होकर बलरामपुर पहुंचेंगे। वहां पर वे समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के उपरांत हेलीकॉप्टर द्वारा झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के विकासखंड मुख्यालय भवनाथपुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे जिला पलामु के चैनपुर ग्राम में पथरा हाईस्कूल में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे भंडरिया हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। संध्या 7 बजे रांची में अशोक नगर कैम्प कार्यालय में प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे और रात्रि विश्राम रांची में करेंगे।