Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर गहरा दु:ख...

मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया

0

रायपुर। कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है, उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। आपको बता दें महतो को लीवर कैंसर हो गया था, इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के बाद शनिवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से कोरबा लाया जा रहा था, जहां कोरबा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका निधन हो गया।