Home छत्तीसगढ़ कौशल्या मंदिर को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित करने विधायकों ने मुख्यमंत्री को...

कौशल्या मंदिर को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित करने विधायकों ने मुख्यमंत्री को 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक सौंपा

0

रायपुर। चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित करने और निर्माण कार्य के लिए कांग्रेस के विधायक सामने आए हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक विकास उपाध्याय और भिलाई विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक सौंपा। विधायक विकास उपाध्याय और देवेंद्र यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुलाकात कर चेक सौंपा, इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर और रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर से करीब 27 किमी दूरी पर आरंग विकासखंड के ग्राम चंद्रखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की माता कौशल्या का यह मंदिर पूरे भारत में एक मात्र होने के कारण प्रसिद्ध है, छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है, यह क्षेत्र रामवनगमन पथ में होने के कारण उनके यहां वनवास काल में आने की जनश्रुति मिलती है।