Home छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी मांगों को पूरा करते हुए...

सुकमा जिले में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कई अहम घोषणाएं की

0

सुकमा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित पंच-सरपंच, किसान सम्मेलन में पहुंचे। कार्यक्रम में जिले के विकास के लिए लगभग 168 करोड़ रुपए की लागत के 64 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि सुकमा जिले के विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने छिंदगढ़ में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम बघेल ने एक हजार किसानों के सिंचाई पंप ऊर्जीकरण के लिए 13 करोड़ रुपए, छिंदगढ़-गंजेनार की पेयजल व्यवस्था के लिए 8 करोड़ रुपए देने जैसी बड़ी घोषणाएं भी की। सुकमा जिले में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने अगले शिक्षा सत्र से तोंगपाल में शासकीय महाविद्यालय, शिक्षा सत्र 2020-21 से अतिसंवेदशील क्षेत्र गोलापल्ली में 50 सीटर छात्रावास एवं 100 सीटर आश्रम प्रारंभ करने का ऐलान किया। आदिवासी बहुल सुकमा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एएनएम और एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50 स्कूटी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पंच-सरपंच, किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान किसानों से खरीदेगी। केंद्र सरकार कहती है कि यदि 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की जाती है, तो सेंट्रल पूल में छत्तीसगढ़ का चावल नहीं लिया जाएगा। सीएम बघेल ने सभी किसानों और व्यापारियों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने और किसानों, व्यापारियों के पत्र सौंपने के लिए सड़क मार्ग से 13 नवम्बर को रायपुर से नई दिल्ली के लिए यात्रा प्रारंभ होगी, जो दो दिन बाद दिल्ली पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान और व्यापारी पत्र में यह उल्लेख भी करें कि 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी और कर्ज माफी से छत्तीसगढ़ के किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है और यहां मंदी का प्रभाव नहीं है।