Home छत्तीसगढ़ पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्य सचिवों से...

पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा की

0

रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री प्रगति विषय’ के संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा की। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल से भी प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (एनएएम) तथा ट्रांसफारमेशन आफ एसप्रेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम  (TRANSFORMATION OF ASPIRATIONAL DISTRICTS PROGRAMME) के संबंध में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर, कोंडागांव और सुकमा जिले की प्रगति से संतुष्ट हुए। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की 14 मंडियों में मूलभूत हार्डवेयर एवं इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है, साथ ही गुणवत्ता की जांच के लिए लैब की स्थापना भी की जा चुकी है।