Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा : केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला...

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा : केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला सौतेला व्यवहार कर रही

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। धान खरीदी एमएसपी के आधार पर वह भी नहीं किया जा रहा है और जीएसटी का बकाया पैसा भी नहीं दे रही है। पीएल पुनिया रायपुर में होने वाली बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। रविवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुनिया ने कहा कि रोजगार गारंटी का पैसा 300 करोड़ से ज्यादा जो मजदूरों को सीधे भुगतान होना है, वह पैसा नहीं मिल रहा है। इस तरह से जनता का गुस्सा है, केंद्र सरकार के खिलाफ उसको जगह-जगह पर इजहार किया जाएगा, हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। वहीं देश की अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है, चाहे जीडीपी की ग्रोथ को ले लीजिए। एक सर्वे आया है, जिसमें 90 लाख नौकरियां कम हुई है। नगरी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से की जाएगी। मुझे किसी ने टिकट के बारे में नहीं कहा है। टिकट को लेकर प्रक्रिया चालू है उसी के आधार पर काम होगा। वहीं जिला अध्यक्षों की सूची पर उन्होंने कहा कि यह खबरें कहां से आती है। समय से जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी की भी घोषणा हो जाएगी। सबसे विचार-विमर्श करके किया जाएगा।