Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज : आरपी मण्डल होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ सिकरेट्री

ब्रेकिंग न्यूज : आरपी मण्डल होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ सिकरेट्री

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव आरपी मण्डल होंगे, मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मण्डल के नाम का आदेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान मुख्य सचिव सुनील कुजूर के रिटायर होने के बाद वे पद ग्रहण करेंगे, गुरुवार को सुनील कुजूर रिटायर हो रहे हैं, इनके पद छोड़ने से पहले ही आरपी मण्डल आधिकारिक तौर पर मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण कर लेंगे। जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद मण्डल के नाम की नए मुख्य सचिव के तौर पर सरकार ने मुहर पहले ही लगा दी गई थी, इसके बाद आज आदेश जारी किया गया, 1987 बैच के आईएएस आरपी मण्डल को मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, मुख्य सचिव सुनील कुजूर आज रिटायर हो रहे हैं, आरपी मण्डल को नया मुख्य सचिव बनाया गया है। मंडल राजस्व, ट्रायबल, पंचायत, पीडब्लूडी, फॉरेस्ट, लेबर समेत कई विभागों के सिकरेट्री रह चुके हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास में वे दूसरी बार सचिव बने थे। मंडल हैं बिहार के । लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डाक्टर थे । इसलिए, उनकी स्कूली शिक्षा बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई । रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया। इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक । एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए। इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में कलेक्टर भी रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वासपात्र अफसरों में से माने जाने वाले आरपी मंडल 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मंडल का कार्यकाल 11 महीने का होगा। आरपी मंडल की छवि ईमानदार और भरोसेमंद अधिकारियों में मानी जाती है। इसके अलावा उन्हें परफारमेंस देने वाले अधिकारियों की श्रेणी में भी शामिल किया जाता है । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री उनपर भरोसा करते हैं । केंद्र सरकार की ब्यूरोक्रेसी में भी उनकी अच्छी पहचान है वहीं, वे परिणाम देने वाले अफसरों में गिने जाते हैं। आरपी मंडल स्थानीय अधिकारी होने के कारण मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं । इनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव पद के लिए सीके खेतान और अमिताभ जैन के नाम भी चर्चा काफी रही। भूपेश सरकार ने 1 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, बैठक में विभिन्न मामलों में निर्णय लिए जाने हैं, इसी बैठक में नए मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मण्डल शामिल होंगे, आज ही आरपी मण्डल के नाम का आदेश मुख्य सचिव के तौर पर किया गया है, इनके अलावा चितरंजन कुमार खेतान को अध्यक्ष राजस्व मंडल, अजय सिंह को उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख सचिव वन, डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को एपीसी और प्रमुख सचिव कृषि, ग्राम उद्योग एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, डॉ. कमलप्रित सिंह को सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार, भुवनेश यादव को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और एमडी राज्य मेडिकल सर्विसेस कॉपोर्रेशन बनाया गया हैं।