Home छत्तीसगढ़ मातर उत्सव में शामिल हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, दो सामुदायिक भवन...

मातर उत्सव में शामिल हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, दो सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

0

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम मैनपुर 2 में आयोजित मातर उत्सव में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के वाणिजिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने यहां पर छ: लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो सामुदायिक भवन क्रमश: गोंडवाना समाज सामुदायिक भवन एवं यादव समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम भी साथ मौजूद थे।


लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोग समय-समय पर अपनी खुशियों का इजहार करने उत्सव मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के विगत वर्षो में यहां की विलुप्त होने जा रही परम्पराओं एवं उत्सव को पुनर्जीवित करने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में छत्तीसगढ़ियों की सरकार पूर्वजों की बनाये परम्परा और यहां की पुरातन संस्कृति को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। आज हरेली से लेकर दिवाली तक यहां के लोग अपने पुरातन संस्कृति के अनुसार परम्परागत ढ़ग से त्यौहार मना रहे हैं। उद्योग मंत्री लखमा ने विगत दस माह में राज्य सरकार के जनहितैशी निर्णयों, योजनाओं को विस्तारपूर्वक रेखांकित करते हुए लोगों को अवगत कराया कि किसानों के हित में 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। इसी प्रकार वनवासियों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए तेंदूपत्ता का वाजिब दाम दिलाने सरकार ने बेहतर पहल किया है। कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने का अभियान भी सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। वाणिज्य मंत्री लखमा ने ग्रामीण संस्कृति के साथ ही मातर उत्सव मनाने के लिए ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ग्रामवासियों के मांगों का जिक्र करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही गरियाबंद जिले में सीमावर्ती ओड़िसा राज्य का धान बिक्री न हो, इस हेतु व्यापक प्रबंध करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में ओड़िसा राज्य की मदिरा की बिक्री न हो इस हेतु कड़ी प्रबंध करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम को कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने विगत दस वर्षो में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रवीण यादव, जनपद सदस्य संजय नेताम, सरपंच श्रीमती हीराबाई कोर्राम, पंचायत प्रतिनिधि व अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे, एसडीएम जे.आर. चौरसिया, तहसीलदार राकेश साहू और समस्त विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।