Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

धान खरीदी से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 15 नवंबर से होने वाली धान खरीदी से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, इसमें धान खरीदी के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय करना अगर केंद्र के लिए संभव न हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर खरीदी के लिए केंद्र सरकार से सहमति देने का अनुरोध किया है। विकेंद्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना के तहत यह सहमति देने की गुजारिश की गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में अतिरिक्त उत्पादन वाले अरवा और उसना चावल को केंद्रीय पुल में मान्य करने का भी अनुरोध किया है, मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरे द्वारा केंद्रीय खाद्य मंत्री को 30-9-2019 को भी पत्र लिखा गया था, जिसमें सरप्लस 32 एलएमपी चावल उपार्जन किए जाने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में यह जानकारी भी दी है कि छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व वर्षों में प्रत्येक खरीफ सीजन में सेंट्रल पुल में एफसीआई को सरप्लस चावल सेंट्रल पूल में अंतिरित किया जाता रहा है, इससे एक जहां प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विशेषकर दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले किसानों से धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन संभव हो सका है, वहीं दूसरी उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के माध्यम से निराकरण कर चावल एफसीआई द्वारा उपार्जन किए जाने से एनएफएसए के लिए आवश्यक चावल की पूर्ति में राज्य की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है। उन्होंने कुछ अन्य बिंदुओं की ओर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है, जो कि संदर्भित पत्र में उल्लेखित है। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि आपसे मुलाकात के लिए 23 और 24 अक्टूबर को आपके कार्यालय की ओर से कहा गया था, लेकिन आपकी अन्य व्यस्तताओं के कारण आपसे मिलने का अवसर नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान के खरीदी के लिए समय कम है, अत: आपसे किसानों के हित में जल्द आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने का अनुरोध है।