Home छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर जनता का...

सीएम ने कहा मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर जनता का अब विश्वास नहीं रहा, इसलिए त्रिशंकु जैसी स्थिति बनी

0

रायपुर। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा हैं। सीएम ने कहा कि दोनों ही परिणामों से यह स्पष्ट हो चुका है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर जनता का अब विश्वास नहीं रहा, इसलिए त्रिशंकु जैसी स्थिति बनी है। वहीं चित्रकोट जीत पर सीएम भूपेश ने बधाई दी है, सीएम ने कहा कि जनता ने सरकार के कामकाज पर वोट दिया है। सरगुजा और बस्तर हमारा हुआ, दोनों जगहों से भाजपा साफ हो गई है। जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, अब कांग्रेस की सीट 69 हुई, सीएम भूपेश ने यह बयान दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान दिया। अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा का सकारात्मक लाभ मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भूपेश ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमन और अर्जुन मुंडा से की थी।