Home छत्तीसगढ़ डुप्लीकेट विमल गुटखा और राजश्री बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, लगभग...

डुप्लीकेट विमल गुटखा और राजश्री बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, लगभग 30 लाख का माल जब्त

0

धमतरी। गुटखा के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही शनिवार को हुई जिसमें दो लोगों द्वारा विमल गुटखा और राजश्री का डुप्लीकेट गुटखा बनाते जाने पर छापामार कार्यवाही की गई। आरोपी प्रहलाद मूलवानी और सागर मंधान के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी में 30 लाख का कच्चा पक्का माल सहित मशीन जप्त किया गया। कार्यवाही में एएसपी मनीषा ठाकुर स्टाफ के साथ जुटी रही। इस माल बरामदगी और अवैध गुटखा निर्माण की खबर से शहर में हडकंप मच गया। धमतरी में डुप्लीकेट और अवैध गुटखा का कारोबार कोई नई बात नही है। कार्यवाही में शिथिलता की वजह से कारोबारियो के हौसले बढते जा रहे है। राजपी कम्पनी के ही विजलेंस अधिकारी की निशानदेही पर एएसपी मनीषा ठाकुर ने घेराबंदी कर अवैध कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया गया कि राजश्री कंपनी के गुटखे की बिक्री में कुछ समय से गिरावट आ रही थी। इस पर कम्पनी ने विजलेंस अधिकारी वीपी श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी श्रीवास्तव ने कुछ ही दिनो पूर्व एजेंट बनकर स्थानीय गुटखा व्यापारी प्रहलाद से सम्पर्क किया और कहा कि उकन्हें राजश्री गुटखा का सौदा करना है। माल की डिलवरी शुक्रवार की शाम बस स्टेण्ड पर तय हुंई और जैसे ही वह वह 250 पैकेट लेकर बस स्टेण्ड पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा क्योंकि इसकी सूचना पुलिस को पहले ही दे दी गई थी। शनिवार की सुबह सिहावा चौक स्थित कमल पान मसाला में दबिश देकर कार्यवाही की गई। इसके बाद एएसपी मनीषा ठाकुर, डीएसपी अरूण जोश्ी, कोतवाली प्रभारी गगन वाजपेयी , अजुर्नी प्रभारी केएस नेताम, उपनिरिक्षक मुकेश पटेल, विनय निराला, एएसआई आरके साहू सहयोगियो के साथ रिसाईपारा पश्चिम टिकरापारा गौरा चौरा के पास से सागर मंधान की फैक्ट्री में दबिश देने पहुंंचे जहां मशीन द्वारा डुप्लीकेट राजश्री और विमल गुटखा बनाते हुए पाया गया। यहां लगभग 3 लाख का तैयार माल जप्त किया गया इसके अलावा एक मशीन भी जप्त की गई। शकरवारा की गुटखा फेक्ट्री में कार्यवाही की गई। इस तरह लगभग 30 लाख का सामान जप्त किया गया । एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि कंपनी के अधिकारी द्वारा दिए गए सूचना पर घेराबंदी कर कार्यवाही की गई है जिसमें डुप्लीकेट गुटखा बनाते हुए पाया गया। टिकरापारा के बाद शकरवारा के कारखाने में कार्यवाही जाएगी यहां से तैयार गुटखा और कच्चा माल और एक मशीन जप्त की गई है। आरोपियों द्वारा माल की खपत स्थानीय के अलावा रायपुर, ओडिसा में भी की जाती रही है। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर डुप्लीकेट पाउच बनाने का काम चल रहे जगह पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने पांच मशीन सहित लगभग 30 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।