Home शिक्षा आरआरबी जेई परीक्षा की तारीख तय, 22 मई 2019 से होगी शुरू

आरआरबी जेई परीक्षा की तारीख तय, 22 मई 2019 से होगी शुरू

0

आरआरबी ने जूनियर इंजिनियर पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख तय कर दी है। इसके लिए आरआरबी ने आॅफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आरआरबी जेई परीक्षा के पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट की शुरूआत 22 मई 2019 से हो रही है। वहीं मॉक टेस्ट का लिंक 12 मई से जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ई कॉल लैटर परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। वहीं आवेदक की व्यक्तिगत एग्जाम सिटी और परीक्षा तारीख का लिंक जल्द ही आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट्स पर डाल दिया जाएगा। इसके साथ ही एससी/एसटी पास जारी करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा। कुल 90 मिनट के कंप्यूटर आधारित टेस्ट में 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह सभी मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। बता दें कि एग्जाम सिटी, डेट या ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना वो कुछ नहीं देख पाएंगे