Home Uncategorized झारखंड की चार सीटों पर मतदान आज, सीएम रघुबर दास ने ट्वीट...

झारखंड की चार सीटों पर मतदान आज, सीएम रघुबर दास ने ट्वीट कर की मतदान करने की अपील

0

झारखंड के सीएम रघुबर दास ने ट्वीट करके झारखंड की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की, उन्होने लिखा – रांची, हजारीबाग, खूंटी और कोडरमा की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करने जाएं। देश निर्माण में आपका वोट महत्वपूर्ण है। आइए देश के लिए मतदान करें, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कर नया कीर्तिमान बनाएं। साथ ही उन्होने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपनी गुंडा ब्रिगेड के दम पर लोगों के बीच भय का माहौल बना रही है। दीदी को समझ आ गया है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है। तृणमूल कांग्रेस की ये गुंडागर्दी उनकी हताशा को दिखा रही है, उन्हें लोकतंत्र में बिलकुल भरोसा नहीं है मोदी जी की लोकप्रियता से डरी हुई ममता दीदी अब जनता को डरा रही हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने भी तय कर लिया है कि तृणमूल कांग्रेस की गुंडा ब्रिगेड आम लोगों को डराने की कितनी भी कोशिश कर ले,आएगा तो मोदी ही।