Home Uncategorized मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- स्पीडब्रेकर दीदी ने इस...

मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- स्पीडब्रेकर दीदी ने इस चक्रवाती तूफान के नाम पर भी राजनीति की

0

तामलुक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के तामलुक में रैली को संबोधित किया। मोदी ने फोनी तूफान के बहाने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, स्पीडब्रेकर दीदी ने इस चक्रवाती तूफान के नाम पर भी राजनीति की। मैंने दीदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनमें इतना अहंकार भरा है कि उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। मैंने दो बार उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दीदी इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्हें भगवान का नाम भी सुनना पसंद नहीं है। जो लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है। मोदी ने कहा- जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल टी इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है। भाजपा सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है।
पीएम ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टि टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल टि टैक्स है – तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है। कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है।