Home शिक्षा सीबीएसइ 12वीं रिजल्ट 2019 – सीबीएसइ ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट किया...

सीबीएसइ 12वीं रिजल्ट 2019 – सीबीएसइ ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, 83.4% रहा रिजल्ट

0

सीबीएसइ 12वीं रिजल्ट 2019 आज 2 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित हो गया है। इस साल पासिंग पर्सेंटेज 83.4% रहा, जिनमें लड़कियों का परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहा है। इस बार के रिजल्ट में गाजियाबाद की डीपीएस मेरठ की हंसिका शुक्ला 499 और एसवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा भी 499 के साथ टॉपर रहीं। वहीं, नॉन मेडिकल में हरियाणा के जींद में रहने वाली भव्या ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। भव्या को 500 में से 498 अंके मिले हैं। उरलाना गांव की बेटी की इस उपलब्धि से पूरा गांव बहुत खुश है। रिजल्ट के बाद से ही गांव में जश्न का माहौल है। रिजल्ट घोषित होने के फौरन बाद स्कूल स्टाफ ने भव्या के परिजनों से संपर्क किया और सम्मानित करने के लिए उसे स्कूल के एक प्रोग्राम में बुलाया है। बता दें कि, भव्या जींद जिले के सफीदो स्थित बीआरएस के इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। भव्या के पिता विकास कुमार की बेटी की इस उपलब्धी पर खुशी जाहिर की है। परिणाम की जानकारी मिलते ही भव्या के परिजनों के पास बधाई देने वालों के लगातार फोन आ रहे हैं।