Home शिक्षा यूपीएससी ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का...

यूपीएससी ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

0

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2019 शाम 6 बजे है। कुल 323 वैकेंसी निकाली गई हैं। बीएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 108, सीआईएसएफ में 28, आईटीबीपी में 21 और एसएसबी में 66 वैकेंसी निकाली गई हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की अधिकतम सीमा 25 वर्ष है। एससीए एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। महिलाए एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। फीस का भुगतान एसबीआई में या फिर वीजा,मास्टर,क्रेडिट, डेबिट कार्ड या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।