Home शिक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन ने घोषित किया एचपीबीओएसइ 12वीं का...

हिमाचल प्रदेश बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन ने घोषित किया एचपीबीओएसइ 12वीं का रिजल्ट

0

हिमाचल प्रदेश बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन 22 अप्रैल, 2019 को एचपीबीओएसइ 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है । जो उम्मीदवार एचपीबीओएसइ 12वीं एग्जाम 2019 में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। पहले रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी होना था लेकिन दोपहर करीब 12.30 बजे के बाद घोषित किया गया। इस साल कुल 62.01 प्रतिशत पास हुए हैं और यह पास पर्सेंटेज पिछले साल से बहुत कम है। इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 49136 छात्र उपस्थित हुए थे और 28375 पास हुए। वहीं 45784 छात्राएं शामिल हुईं जिसमें 30574 पास हो पाईं। परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च, 2019 को आयोजित की गई थी। एचपीबीओएसइ 12वीं एग्जाम 2019 के लिए लगभग 1 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। बता दें कि साल 2018 में एचपी बोर्ड ने 24 अप्रैल को कक्षा 12 वीं के परिणाम घोषित किए थे। पिछले साल कुल पास पर्सेंटेज 86 प्रतिशत था। परीक्षा के लिए कुल 98,281 छात्र उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 68,469 छात्रों ने परीक्षा पास की है। हिमाचल प्रदेश राज्य में 8000 से अधिक स्कूलों में एचपी बोर्ड परीक्षा को रेग्यूलेट और सुपरवाइज करता है। हर साल बोर्ड द्वारा आयोजित एचएससी, एसएससी, जेबीटी और टीटीसी परीक्षा के लिए सालाना पांच लाख से अधिक छात्र भाग लेते हैं। ऐसे चेक करें- एचपीबीओएसइ की आधिकारिक साइट पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड पर लिखे नाम और रोल नंबर दर्ज करें। सर्च रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें। बोर्ड ने नियमित उम्मीदवारों के लिए राज्य भर में कुल 1980 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। लगभग 10,000 कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी में लगे हुए थे। नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था।