Home Uncategorized कांग्रेस अध्यक्ष कहे तो वाराणसी से लडूंगी लोकसभा चुनाव – प्रियंका गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष कहे तो वाराणसी से लडूंगी लोकसभा चुनाव – प्रियंका गांधी

0

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अगर उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो वह वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई के समर्थन में प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर आईं प्रियंका ने यहां से रवाना होने से पहले यह बात कही। प्रियंका गांधी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वे वाराणसी से चुनाव लड़ रही हैं? तो जवाब में प्रियंका ने कहा, अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहते है, तो मुझे चुनाव लड़ने में खुशी होगी। राहुल अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि अभी इस मामले पर सस्पेंस बना रहने दीजिए। इससे पहले 16 अप्रैल को प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देंगी। उन्होंने कहा था कि लोग प्रियंका में बदलाव और खुशी देखते हैं।