Home Uncategorized आम आदमी पार्टी के 6 प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, पहले होगा रोड...

आम आदमी पार्टी के 6 प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, पहले होगा रोड शो

0

नई दिल्ली। कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत सफल नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी के 6 प्रत्याशी सोमवार को नामांकन भरेंगे। नामांकन से पहले रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। आप के पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी बलवीर सिंह जाखड़ गुरुवार को अपना नामांकन कर चुके है। इसमें दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और राज्यसभा सदस्य अपने-अपने यहां प्रत्याशियों के साथ रोड शो में शामिल होंगे। पार्टी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी दिलीप पांडे एसडीएम कार्यालय नंद नगरी जिला कार्यालय में नामांकन कराने जाएंगे। इससे पहले वह सिग्नेचर ब्रिज से रोड शो शुरू करेंगे। इसमें आप दिल्ली संयोजक गोपाल राय, मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम शामिल होंगे। पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी गीता कॉलोनी एसडीएम कार्यालय में नामांकन कराने जाएंगी। उनके रोड शो में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल रहेंगे। नई दिल्ली से आप प्रत्याशी बृजेश गोयल डीएम आॅफिस जामनगर हाउस शाहजहां रोड नई दिल्ली में नामांकन दाखिल करने जाएंगे। उनके रोड शो में मंत्री सत्येन्द्र जैन और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता शामिल होंगे। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी गुग्गन सिंह कंझावला एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन कराएंगे। उनके रोड शो में मंत्री कैलाश गहलोत शामिल होंगे। चांदनी चौक से आप प्रत्याशी पंकज गुप्ता अलीपुर डीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके रोड शो में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और मंत्री इमरान हुसैन शामिल होंगे।