Home Uncategorized झारखंड के सीएम रघुबर दास खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और झारखण्ड के...

झारखंड के सीएम रघुबर दास खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जून मूंडा के नामांकन के दौरान रहे मौजूद

0

झारखंड के सीएम रघुबर दास ने खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जून मूंडा जी के नामांकन के दौरान रोड शो में हिस्सा लिया, एक के बाद एक ट्वीट करके झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जून मूंडा जी का समर्थन करते हुए उन्हे भारी मतो से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि,खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जून मूंडा जी के नामांकन के दौरान रोड शो में हिस्सा लिया। खूंटी वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।आप सभी से अपील है कि भारी मतों से अर्जुन मुंडा जी को विजयी बनाएं फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं। आतंकवाद पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा -आतंकवाद को मोदी जी ने करारा जवाब दिया, पुलवामा और उरी का बदला हमारी सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर लिया। लेकिन कांग्रेस और उनके साथी सेना के हमले का सबूत मांगते हैं, पूछते हैं, कितने आतंकी मार गिराए। ऐसे लोगों को 6 मई को बैलेट से जवाब दीजिएगा। ये चुनाव देश के लिए बेहद अहम है। ये चुनाव देश में आतंकवाद को खत्म करेगा, उग्रवाद को खत्म करेगा, परिवारवाद को खत्म करेगा, भ्रष्टाचार को खत्म करेगा। इसलिए आप सभी से अपील है देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए वोट करें।