Home Uncategorized मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन पर बातचीत के लिए...

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन पर बातचीत के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है, अब राहुल की बारी है

0

दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर चल रही कशमकश और राहुल गांधी के आॅफर के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया है कि पार्टी ने गठबंधन पर बातचीत के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि अब राहुल जी की बारी है कि वो भी कांग्रेस के किसी व्यक्ति को 18 सीटों यानी दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में गठबंधन के लिए नियुक्त करें ताकि इसे लेकर रणनीति बनाई जा सके। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर तू-तू मैं-मैं हुई। दोनों नेताओं ने सीट बंटवारे पर सहमत नहीं होने पर एक दूसरे से शिकवा शिकायत की। राहुल ने शाम 5:50 बजे ट्वीट किया कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन का मतलब है भाजपा की करारी हार। इसे सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को चार सीटें देने को तैयार थी लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन वक्त निकला जा रहा है। इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने शाम 6:29 बजे ट्वीट किया कि कौन सा यू-टर्न। अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका (राहुल गांधी) ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन की इच्छा नहीं, मात्र दिखावा है। मुझे दुख है कि आप बयानबाजी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहम है। दुर्भाग्य है कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर भाजपा की मदद कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए बुधवार को नए सिरे से बातचीत होगी। आप चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भी गठबंधन करने के साथ दिल्ली में 5 आप, 2 कांग्रेस के फार्मूले का प्रस्ताव रखेगी। एनसीपी नेता शरद पवार की मध्यस्थता में दूसरी बार होने जा रही बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आप नेता संजय सिंह शामिल होंगे।