Home व्यापार कंपनी हुवावेई ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए त्रिपल रियर कैमरा वाला नया...

कंपनी हुवावेई ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए त्रिपल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लाँच करने की घोषणा की

0

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी हुवावेई ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए त्रिपल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन हुवावेई पी 30 प्रो को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 71990 रुपये है। हुवावेई इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के कंट्री मैनेजर टोरनाडो पैन ने मंगलवार को यहां पी 30 प्रो और पी 30 लाइट को लाँच किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कैमरे से फोटोग्राफी करने वालों को स्मार्टफोन से फोटोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां उपयोग की गयी है। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेक्ट्रम सेंसर के साथ 40 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 20 एमपी को अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और सुपरजूम लेंस के साथ 8 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है। इस स्मार्टफोन में हुवावेई टीओएफ कैमरा और एआई एचडीआर 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है। किरिन 980 चिपसेट प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में आठ जीबी रैम और 512 जीबी रॉम है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी है जो 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह फोन 15 अप्रैल से आॅनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर और 19 अप्रैल से क्रोमा के सभी 120 स्टोर पर उपलब्ध होगा। पैन ने कहा कि इसके साथ ही पी 30 लाइट स्मार्टफोन भी लाँच किया गया है। इसमें करिन 710 प्रोसेसर है और इसमें 24 एमपी, आठ एमपी और दो एमपी का त्रिपल रियर कैमरा तथा 32 एमपी को फ्रंट कैमरा है। 6.15 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। इसके दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें चार जीबी और छह जीबी रैम है। रॉम 128 जीबी है जिसे एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल से अमेजन पर और अगले महीेन के प्रारंभ से क्रोमा स्टोर पर उपलब्ध होगा।