Home Uncategorized सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में एक गाने को शूट करने...

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में एक गाने को शूट करने में नौ करोड़ रुपये खर्च

0

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म छिछोरे में नौ करोड़ रुपये का गाना फिल्माया जायेगा। बॉलीवुड निर्देशक नितेश तिवारी इन दिनों फिल्म छिछारे बना रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉलीवुड में गानों की शूटिंग पर खूब ध्यान दिया जाता है। कई बार तो करोड़ों का बजट सिर्फ़ चंद मिनटों के एक गाने को भव्य बनाने में खर्च कर दिया जाता है। बताया जा रहा है छिछोरे में एक गाने को शूट करने में लगभग नौ करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे और करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। गाने को कॉरियोग्राफ करने की जिÞम्मेदारी बॉस्को और सीजर को दी गयी है। छिछोरे कुछ दोस्तों की कहानी है। बताया जाता है कि गाने में सभी कलाकार उम्र के दो अलग-अलग पड़ावों पर नजर आएंगे। उनके यंग और ओल्ड लुक गाने की हाइलाइट होंगे, जिसमें तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। छिछोरे इसी साल रिलीज होने वाली है।