Home विदेश बोइंग करेगी अपने बेस्ट सेलिंग 737 मैक्स विमानों के उत्पाादन में अस्थाई...

बोइंग करेगी अपने बेस्ट सेलिंग 737 मैक्स विमानों के उत्पाादन में अस्थाई रूप से कटौती

0

वाशिंगटन। बोइंग ने कहा है कि वह अपने बेस्ट सेलिंग 737 मैक्स विमानों के उत्पादन में अस्थाई रूप से कटौती करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी विमानों को फिर से संचालन के लायक बनाने पर काम कर रही है। बता दें कि पिछले महीने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक इथियोपियाई एयरलाइंस का 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इससे महज पांच महीने पहले ही इंडोनेशियाई एयरलाइन लॉयन एयर का विमान भी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ समय बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 189 लोग मारे गए थे। इन हादसों के बाद बोइंग पर सवाल उठने लगे थे और दुनिया के कई देशों ने 737 मैक्स विमानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था।