Home देश नई दिल्ली: कोरोना काल में बंद हुई अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने फिर से होंगी...

नई दिल्ली: कोरोना काल में बंद हुई अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने फिर से होंगी चालू, 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाएँ होंगी चालू….

0

नई दिल्ली:

कोरोना काल में बंद हुए हवाई सेवाओं को फिर से अब चालू करने की कवायद तेज हो गई है।जैसे जैसे कोरोना संक्रमण कम होते जा रहा है, वैसे वैसे अनलॉक की प्रक्रिया भी अब शुरू होती जा रही है। इसी तर्ज पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार तकरीबन 2 साल बाद आगामी 27 मार्च 2022 से भारत के लिए और भारत से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा क्योंकि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ इसलिए सरकार ने यह सख्त निर्देश जारी किए हैं इन सेवाओं के साथ-साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करना नितांत आवश्यक होगा।

आपको बता दें कि भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से आया था इस बीच देशों के साथ विशेष व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन हो रहा था। जुलाई 2020 भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष उड़ाने ही संचालित हो रही थी। केंद्र सरकार की ओर से की गई जानकारी में कोरोना का असर कम होने और टीकाकरण की रफ़्तार तेज होने के बाद से सरकार ने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है।