Home शिक्षा केवीएस एडमिशन 2019-20:आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, 9 अप्रैल 2019...

केवीएस एडमिशन 2019-20:आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, 9 अप्रैल 2019 है अंतिम तारीख

0

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आज 2 अप्रैल 2019 से कक्षा 2 के लिए केवीएस एडमिशन 2019-20 प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो पेरेंट्स अपने बच्चे को कक्षा 2 से कक्षा 9 में दाखिला लेना चाहते हैंए वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हुई है जो कि 9 अप्रैल 2019 को शाम 4 बजे समाप्त होगी। कक्षा 2 के लिए प्रवेश सूची 12 अप्रैल 2019 को घोषित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वे 12 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। कक्षा 2 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 अप्रैल 2019 को बंद हो जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के देशभर में लगभग 1200 केवीएस हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के बाद, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों से संबंधित बच्चों के लिए लगभग 25 सीटें आरक्षित हैं। कक्षा 1 की प्रवेश प्रक्रिया कुछ दिन पहले पूरी हुई। पिछले साल 1 लाख सीटों के लिए लगभग 7.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगी