Home Uncategorized करीना कपूर खान की फीस सुनकर सब हैरान, हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट...

करीना कपूर खान की फीस सुनकर सब हैरान, हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट के लिए 11 करोड़ रुपये अदा

0

मुंबई। पुरुष अभिनेताओं में जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने जहां एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है वहीं अभिनेत्रियों की बात करें तो करीना कपूर खान को बड़े-बड़े ब्रांड अपने साथ जोेड़ने में लगे रहे हैं। हाल ही में एक खबर आई है जिसमें बताया गया कि करीना कपूर खान ने महज एक हेल्थ ड्रिंक के एंडोर्समेंट के लिए 11 करोड़ रुपये फीस ली है। इवेंट में प्रोमोशूट और मार्केटिंग कैपेंन भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उक्त हेल्थ ड्रिंक ब्रांड करीना कपूर को एक साल के लिए 11 करोड़ रुपये अदा कर रहा है। इतनी बड़ी रकम सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि करीना की समकालीन एक्टर्स आमतौर पर हर ब्रांड के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। बॉलीवुड करीना कपूर आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। वहीं इसके बाद करीना कपूर खान आने वाले दिनों में करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में दिखने वाली है। सूत्रों ने कहा, पिछले 18 सालों में, करीना 15 से अधिक ब्रांडों का चेहरा रही हैं। शादी और मां बनने के बाद करीना की ब्रांड इक्विटी में बढ़ोतरी हुई है। बेवरेज आमतौर पर बच्चों को बहुत पसंद होती है, इसलिए टीम ने महसूस किया कि करीना, जो एक मां भी है इसके लिए परफेक्ट हैं।