Home देश यह चुनाव विश्वास और भ्रष्टाचार तथा संकल्प और षड्यंत्र के बीच चयन...

यह चुनाव विश्वास और भ्रष्टाचार तथा संकल्प और षड्यंत्र के बीच चयन का है – पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को भ्रष्ट और झूठा बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की तरह उसका चुनावी घोषणा पत्र भी भ्रष्ट और झूठ से भरा हुआ है। उसे पाखंड से भरा दस्तावेज कहना चाहिए। पीएम मोदी ने पूछा कि कांग्रेस किसके साथ है, देश के साथ या फिर उसके विरूद्ध षड्यंत्र करने वालों के साथ मोदी ने कहा, यह चुनाव विश्वास और भ्रष्टाचार तथा संकल्प और षड्यंत्र के बीच चयन का है। भाजपा ने कभी किसानों को बेवकूफ बनाकर वोट नहीं मांगा है। पढ़ें पीएम मोदी की रैली की 10 खास बातें-
1. आप आश्वस्त रहिए, जब तक ये चौकीदार है, तब तक देश को तोड़ने के बारे में सोचने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा।
2. कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई।
3. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है और दूसरी तरफ सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं।
4. आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है
5. हमने स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी-बड़ी लुभावनी बातें नहीं की थीं, लेकिन फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लागू की।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पीएम मोदी का वार, इसे घोषणा पत्र नहीं,ढकोसला पत्र कहना चाहिए, कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई
6. पीएम मोदी ने कहा कि ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन रात एक करने वालों और दशकों तक अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है।
7. उन्होंने रैली में कहा कि इस बार का चुनाव संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है। इस बार का चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है।
8. अरुणाचल प्रदेश की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट को ईस्ट एशिया का गेटवे बनाने का हमारा लक्ष्य है।
9. आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं
10. आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें हों, नेशनल हाईवे हों, रेलवे हो या फिर एयरवेए कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं