Home Uncategorized अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव पर तमिल फिल्म में किया...

अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव पर तमिल फिल्म में किया डेब्यू, फिल्म का पहला लुक जारी

0

अमिताभ बच्चन ने उम्र के इस पड़ाव पर तमिल फिल्म उयार्न्था मनिथन में डेब्यू किया है। फिल्म का पहला लुक जारी किया गया गया है और इसमें वे धोती-गमछा पहने दिख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एस जे सूर्या ने किया है। गौरतलब है कि एस जे सूर्या भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सूर्या ने लिखा है मेरे जीवन का यह सबसे सुखद पल है। इसके लिए मैं भगवान का और अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करता हूं जिनकी वजह से यह असंभव-सा लगने वाला सपना पूरा हुआ। इस मौके पर एस जे सूर्या ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत और फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगादौस का भी अभिवादन किया। उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का उनके साथ काम करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में एस जे सूर्या ने कहा था, शो बिजनेस में मेरे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर आने के पहले मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए तड़प रहा था। अब यह होता देख मेरे रगों में खून सोना बनकर दौड़ रहा है। इसके अलावा मुझे इस बात का तनाव भी है कि मैं उनके साथ काम करने जा रहा हूं। इस मौके पर एस जे सूर्या ने यह भी बताया कि सदी के महानायक में उनके लिए 35 दिन शूटिंग के लिए रखे हैं जबकि उन्होंने 40 दिन की मांग की थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें उनका कैलेंडर दिखाते हुए कहा था कि देखो मेरे पास मात्र 35 दिन ही है। इसके अलावा बाकी समय में व्यस्त हूं। जिसके बाद एस के सूर्या सदी के महानायक को इस उम्र में भी इतना काम करते देख अभिभूत हो गए।