Home देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस एवं बीजद पर कड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस एवं बीजद पर कड़ा प्रहार

0

भुवनेश्वर – कालाहांडी जिला के भवानीपाटना टाउन अन्तर्गत कृष्णा नगर मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं बीजू जनता दल पर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एवं बीजू जनता दल दोनों ने ही गरीबों को गरीब रखने की साजिश रची है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस गरीब-गरीब का माला रटने लगती है। अटल जी ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और मंैने मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया है। प्रधानमंत्री ने नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि 19 साल से राज्य में नवीन पटनायक की सरकार है, 19 साल में तो पैदा हुआ बच्चा जवान हो जाता है, मगर नवीन पटनायक ने अभी तक बुनियादी सुविधाएं तो छोड़ दें आपको शुद्ध पेयजल तक मुहैया नहीं कर पायी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल में मैंने आपके लिए क्या किया है उसका हिसाब मैं आपको देता हूं और आपसे अपने सवाल का जवाब भी चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल में ओडिशा के करीब 8 लाख गरीब परिवार को पक्का घर मिल चुके हैं। 24 लाख घरों को मुफ्त बिजली संयोग दिया गया है। ओडिशा में 3 हजार गांव तक पहली बार बिजली पहुंची है। ओडिशा के 40 लाख गरीब बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस संयोग दिया गया है। एक करोड़ 40 लाख लोगों के बैंक के खाते खुलवाए गए। आजादी के 70 साल तक गरीबों को बैंक में जाने की इजाजत नहीं थी हैए यह हमारी सरकार ने किया। ओडिशा में 50 लाख शौचालाय हमारी सरकार ने बनवाया है। पांच साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। 2014 में भाजपा की सरकार ओडिशा में बनती तो यह सब सुविधाएं पहुंचाने में मुझे जो तकलीफ हो रही है, वह नहीं होती और विकास का काम मैं तेज गति से कर सकता था। मुसीबत है कि राज्य सरकार हिलती तक नहीं है। ओडिशा सरकार से सहयोग न मिलने के बावजूद हमने आप तक पहुंचाने का काम किया है। केन्द्र की योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाने का काम आपके चौकीदार ने किया है। जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 30 प्रतिशत से अधिक राशि का प्रावधान किया है। हिन्दुस्तान में आजादी के पहले आदिवासी समाज था कि नहीं, नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था मगर कभी भी किसी ने आदिवासीय मंत्रालय नहीं बनाया। अटल जी की सरकार में यह किया गया। इसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। अटल जी ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और हमने मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। जंगल के ऊपज की आपको बेहतर कीमत मिले हमने यह सुनिश्चित किया। पहले 10 फसलों पर एमएसपी मिलता था हमारी सरकार ने 50 फसलों पर एमएसपी लागू किया। पहले बांस पर ऐसा कानून बना था कि हिन्दुस्तान के गरीब लोग अपने खेतों से बांस नहीं काट सकते थे, मगर हमने उस कानून को बदल दिया। एकलब्य माडल स्कूल खोले जा रहे हैं अब तक 400 से ज्यादा स्कूल खुल चुके हैं।