Home Uncategorized झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ, मांदर की थाप पर थिरके छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल…

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का आगाज़ हो चुका है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। वे आमंत्रण पर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप शामिल में पहुंचे है।”राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योंत्सव” का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजगीत से की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,और झरखंड के मुख्यमंत्री एवं तमाम केबिनेट मंत्री मौजूद रहे। आज महोत्सव की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट से हुआ। वहां पधारे अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की खूब प्रसंशा की तत्पश्चात देश विदेश से पहुंचे नृतक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नाइजीरिया, फ़िलिस्तीन,और छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने पारम्परिक गौर नृत्य कर वह के दर्शकों का मन मोह लिया।

महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आसीन झारखण्ड के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वाद्य यन्त्र माँदर की थाप पर पारम्परिक वेशभूषा में थिरकते नज़र आये। कार्यक्रम के पहले छत्तीसगढ़ के मुखिया ने सभी देवी देवताओं के जयकारें लगाए, और वह आने वाले अतिथियों का अभिनन्दन किया।

आज शाम 8 बजे छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के मुख्य आथित्य में तथा भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ,जिसके बाद अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात विदेश से पहुंचे कलाकारों के द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।