Home Uncategorized ब्रेकिंग न्यूज़: कोरोना की दस्तक मेडिकल कॉलेज पर मेडीकल, एक साथ MBBS...

ब्रेकिंग न्यूज़: कोरोना की दस्तक मेडिकल कॉलेज पर मेडीकल, एक साथ MBBS के 29 विद्यार्थी मिले कोरोना पॉजिटिव…

0

मुंबई: कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। अभी भी कई राज्यों से कोरोना के मामले सामने आ रहे है। केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। पूरे देश में भी भी कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। महाराष्ट्र में भी कोरोना काम नहीं हुआ है। यहां अलग अलग इलाकों से रोजाना कई मरीजें सामने आ रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई के केईएम एंड सेठ जीएस मेडीकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पढ़ने वाले MBBS के 29 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ गए है। ​जिनमें से 23 विद्यार्थी सेकंड ईयर और 6 विद्यार्थी फर्स्ट ईयर के है। हैरान वाली बात ये है कि इनमें से 27 विद्यार्थी कोरोना की दोनों डोज लगा चुके है।

सभी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है। वहीं दो छात्रों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में ये सभी छात्र कोरोना की चपेट में कैसे आए इसकी जांच की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आने के बाद इस जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,59,110 हो गए।

पिछले 24 घंटों में 311 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,48,062 हो गयी है। फिलहाल देश में 3,37,39,980 कोरोना केस हैं। भारत में अब तक 88,34,70,578 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में 65,34,306 लोगों का टीकाकरण किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।