Home Uncategorized 24 साल में पंजाब के पहले ऐसे सीएम बने अमरिंदर सिंह, 5...

24 साल में पंजाब के पहले ऐसे सीएम बने अमरिंदर सिंह, 5 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले देना पड़ा इस्तीफा

0

चंडीगढ़: राजनितिक उठापटक गलियारों में चलती रहती है। पंजाब में भी सियासी घमासान जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले आज इस्तीफा दे दिया है। आज शाम को अरमिंदर सिंग ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया। इसके साथ ही उनके पूरे मंत्रिमंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करके बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे दूंगा, जिन पर भरोसा हो वह उन्हें मुख्यमंत्री बना दें।

अपने इस्तीफा देने के कारणों को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा, “दो महीने में यह तीसरी बार है कि जब कांग्रेस विधायकों की दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई है। यानी मेरे ऊपर विश्वास नहीं रहा है या मैं चला नहीं सका, लेकिन इस बात से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था, इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब जिसे चाहो मुख्यमंत्री बनाओ.” वह 1997 के बाद से अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बने। कैप्टन अमरिंदर सिंह 24 साल में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले पद छोड़ने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बने। इससे पहले पंजाब में प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में अपना दो कार्यकाल पूरा किया था।